रामपुर में सियासी हलचल: आजम खान से मिलने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, बोले– यह शिष्टाचार भेंट है
रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की जेल से रिहाई के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। अब ‘अपनी जनता पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य आज रामपुर में आजम खान से खास मुलाकात करेंगे।मौर्य लखनऊ से रामपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है।
मौर्य बोले – “यह शिष्टाचार भेंट, कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं”
रामपुर रवाना होने से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा,“यह मुलाकात सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट है। आजम खान वरिष्ठ नेता हैं, उनसे मिलना मेरा सौभाग्य है। इसमें कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है।”हालांकि, राजनीतिक विश्लेषक इस मुलाकात को भविष्य की संभावित सियासी रणनीति से जोड़कर देख रहे हैं।
आजम खान की रिहाई के बाद बढ़ी सियासी गतिविधियां
आजम खान को 23 सितंबर 2025 को 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहाई मिली थी। उन्हें बीयर बार कब्जे मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिली थी — यह उनका आखिरी केस था जिसमें जमानत हुई।
हालांकि, रिहाई से पहले पुलिस ने शत्रु संपत्ति मामले में नई धाराएं जोड़ी थीं, जिन्हें बाद में रामपुर कोर्ट ने 20 सितंबर को खारिज कर दिया, जिससे उनकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ।
अखिलेश यादव भी कर चुके हैं मुलाकात
आजम खान की रिहाई के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी 8 अक्टूबर को रामपुर जाकर मुलाकात की थी।
दोनों नेताओं के बीच करीब 2 घंटे की बंद कमरे में बातचीत हुई थी। बाहर निकलने पर अखिलेश ने कहा था—“आजम साहब बहुत पुराने नेता हैं, उनका साया हमेशा हमारे साथ रहा है। वे समाजवादी पार्टी का दरख़्त हैं। भाजपा आजम परिवार पर केस कर राजनीतिक बदला लेना चाहती है।”