Sultanpur News: कुख्यात गैंगस्टर ने घर में खुद को मारी गोली, 10 मामलों में था आरोपी
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में गुरुवार सुबह एक कुख्यात गैंगस्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
यह घटना कूरेभार थाना क्षेत्र के गलिबहा गांव की है, जहां हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश सिंह उर्फ मोनू ने अपने घर में ही अवैध असलहे से कनपटी पर गोली मार ली।गोली की आवाज सुनते ही घरवाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
घर में आत्महत्या, पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही कूरेभार थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।पुलिस को मौके से एक पिस्तौल, खाली खोखा और कई अहम साक्ष्य मिले हैं।फोरेंसिक टीम ने सभी साक्ष्यों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
दो दिन पहले लौटा था घर, मानसिक तनाव में था गैंगस्टर
गांव के प्रधान के अनुसार, दुर्गेश दो दिन पहले ही परदेश से घर लौटा था।परिवार को अंदेशा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।स्थानीय लोगों ने बताया कि वह मानसिक तनाव में था और कुछ समय से आर्थिक परेशानियों की बात करता रहता था।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह पिछले कुछ महीनों से चुप और डरा हुआ दिख रहा था।
हिस्ट्रीशीटर था दुर्गेश, 10 संगीन मामलों में था आरोपी
पुलिस जांच में पता चला कि दुर्गेश सिंह का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है।वह कूरेभार थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित 10 गंभीर धाराओं में केस दर्ज थे।इन मामलों में हत्या, लूट, रंगदारी और अवैध हथियार रखने के अपराध शामिल थे।सीओ बल्दीराय ने बताया कि पुलिस आत्महत्या या अन्य किसी एंगल से भी जांच कर रही है, हालांकि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।







