उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तैनात एक सिपाही की आत्महत्या से पुलिस महकमे और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। आलमबाग थाने में तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी। फरवरी में होने वाली शादी से पहले ही घर में मातम पसर गया।
परिजनों ने युवती पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक सिपाही के भाई की तहरीर पर एक युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। परिजनों का आरोप है कि सिपाही को झूठे केस में फंसाने और नौकरी खत्म कराने की धमकी दी जा रही थी, जिससे वह गहरे तनाव में था।
सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती
परिजनों के अनुसार, सिपाही की पहचान कुछ समय पहले सोशल मीडिया के जरिए एक युवती से हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और मुलाकातें भी होने लगीं। आरोप है कि बाद में युवती ने शादी का दबाव बनाना शुरू किया और महंगे उपहारों व नकदी की मांग की।
शादी तय होने के बाद बढ़ा विवाद
परिवार ने सिपाही की शादी अपने स्तर पर तय कर दी थी, जिसकी तारीख फरवरी 2026 निर्धारित थी। यह बात सामने आने के बाद युवती ने कथित तौर पर विरोध शुरू कर दिया।परिजनों का कहना है कि सिपाही ने साफ कर दिया था कि वह शादी नहीं कर सकता, इसके बाद झूठे रेप केस और नौकरी जाने की धमकियां दी जाने लगीं।
मानसिक प्रताड़ना से टूट गया सिपाही
भाई के अनुसार, सिपाही लंबे समय से मानसिक तनाव में था और लगातार धमकियों से डर रहा था। परिजनों का आरोप है कि इसी मानसिक प्रताड़ना के चलते उसने यह अत्यंत दुखद कदम उठाया।
कमरे में मिला शव
जब सिपाही ने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया तो उसके रूममेट ने कमरे में जाकर देखा। वहां सिपाही का शव पंखे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।








