शामली में पुलिस का बड़ा एनकाउंटर ऑपरेशन, बावरिया गैंग का वांछित सरगना ढेर; कार्बाइन-पिस्टल बरामद, कई राज्यों में फैला था खौफ
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस को सोमवार देर रात बड़ी सफलता मिली, जब झिंझाना क्षेत्र के बिडोली जंगल में बावरिया गैंग के कुख्यात सरगना का एनकाउंटर हुआ। यह सरगना उत्तर प्रदेश और कई अन्य राज्यों में लूट, हत्या और गंभीर अपराधों में वांछित था। मुठभेड़ के दौरान उसके ऊपर घोषित कुल 1.25 लाख रुपये के इनाम ने इस ऑपरेशन को बेहद महत्वपूर्ण बना दिया।
पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य वेदखेड़ी–मंसूरा मार्ग पर किसी वारदात की योजना बना रहे थे। सूचना पर एसओजी और झिंझाना पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में गैंग का सरगना मारा गया। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
हेड कांस्टेबल घायल, थाना प्रभारी की बची जान
मुठभेड़ में एसओजी के एक हेड कांस्टेबल गोली लगने से घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। झिंझाना थाना प्रभारी की जैकेट में गोली लगी लेकिन वह उसे भेद न सकी, जिससे उनकी जान बच गई। मौके से पुलिस ने
एक कार्बाइन
एक मेड-इन-इटली पिस्टल जब्त की है, जो गैंग की आपराधिक गतिविधियों की गंभीरता को दर्शाती है।








