बाबा स्वामी चैतन्यानंद सेक्स रैकेट केस: दुबई शेख कनेक्शन से बड़ा खुलासा, एयरहोस्टेस तक पहुंची जांच
Delhi Police को बाबा स्वामी चैतन्यानंद उर्फ बाबा पार्थ सारथी केस में बड़ा सुराग मिला है। बाबा का नाम केवल छात्राओं के यौन शोषण तक ही सीमित नहीं है बल्कि अब उसका कनेक्शन अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट और दुबई के शेख से भी सामने आया है।
दुबई शेख को भेजनी थी लड़कियां
दिल्ली पुलिस की जांच में बाबा के मोबाइल और WhatsApp चैट्स से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बाबा एक लड़की को मैसेज करता है कि “दुबई का शेख सेक्स पार्टनर चाहता है, क्या तुम्हारी कोई दोस्त है?” जब लड़की मना करती है तो वह दबाव बनाता है। इससे साफ है कि बाबा सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विदेश में भी लड़कियों को भेजने की योजना बना रहा था।
एयरहोस्टेस के नाम पर झांसा
बाबा के मोबाइल में कई एयरहोस्टेस की फोटो और बायोडाटा मिले हैं। पुलिस को शक है कि वह नौकरी और एयरहोस्टेस बनाने का झांसा देकर लड़कियों को फंसाता था। पूछताछ में तीन बहनों—रश्मि, काजल और श्वेता (इंस्टीट्यूट की डीन) के नाम भी सामने आए हैं।
लग्जरी आश्रम और हनीट्रैप प्लान
बाबा का आश्रम किसी लक्ज़री सूट जैसा था—टीवी, ऑफिस, बालकनी, महंगे गहने और गिफ्ट्स के साथ। इनका इस्तेमाल वह लड़कियों को फंसाने और भरोसा जीतने के लिए करता था। कई चैट्स में वह लड़कियों को “बेबी, डॉटर डॉल, स्वीटी” जैसे नामों से संबोधित कर मानसिक दबाव डालता था।
फरारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय संपर्क
फरारी में बाबा लंदन का वॉट्सएप नंबर इस्तेमाल कर रहा था। उसके मोबाइल में HIK Vision ऐप भी मिला, जिससे वह आश्रम के CCTV सीधे फोन पर देखता था। पुलिस का मानना है कि बाबा अपने सेक्स रैकेट और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को इसी तरह मैनेज करता था।
पुलिस की अगली कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने बाबा के मोबाइल से सबूत जुटाए हैं और अब दुबई शेख की पहचान के लिए इंटरनेशनल एजेंसियों से मदद ले रही है। माना जा रहा है कि कई और लड़कियों को विदेश भेजने की साजिश थी।