School Merger News: स्वामी प्रसाद मौर्य का योगी सरकार पर हमला, कहा- स्कूल बंद कर ठेके खोल रही सरकार
लखनऊ – उत्तर प्रदेश में चल रहे स्कूल मर्जर (School Merger) के विरोध में अब राजनीति गरमा गई है। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार 27,764 स्कूलों को बंद कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने आदेश वापस नहीं लिया तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
स्वामी प्रसाद ने कहा- योगी सरकार कंपोजिट विद्यालयों के बजाय कंपोजिट शराब के ठेके खोलने में लगी है। यह शिक्षा के अधिकार (RTE) का सीधा उल्लंघन है।
स्वामी प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में 5000 स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि
प्रदेश के 15 हजार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सिर्फ एक शिक्षक है। मुख्यमंत्री को शिक्षक भर्ती करनी चाहिए, न कि स्कूल बंद
स्वामी प्रसाद ने सरकार से तीन प्रमुख सवाल पूछे
एक ही शिक्षक कैसे पूरे स्कूल को पढ़ाएगा?
क्या गांव के गरीब बच्चे अब दूर के स्कूलों में पढ़ने जाएंगे?
क्या शराब के ठेकों को स्कूलों से ज़्यादा जरूरी माना जा रहा है?
सरकार की गलत नीतियों ने प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को बर्बादी की कगार पर ला खड़ा किया है। जनता पार्टी सभी जिलों में डीएम के माध्यम से विरोध दर्ज कराएगी और आंदोलन तब तक चलेगा जब तक आदेश वापस नहीं होता