
सावन का महीना भक्ति, उपवास और शुद्धता का प्रतीक होता है। इस दौरान शरीर को डिटॉक्स करने और आत्मिक ऊर्जा बढ़ाने का अवसर मिलता है। ऐसे में यह जरूरी है कि व्रत में सिर्फ फलाहार नहीं, बल्कि हेल्दी और एनर्जेटिक फूड्स भी खाएं।
1. साबूदाना (Sabudana)
फायदाः कार्बोहाइड्रेट से भरपूर, एनर्जी बूस्टर
कैसे खाएंः खिचड़ी, वड़ा या खीर के रूप में
2. मखाना (Makhana)
फायदाः प्रोटीन और कैल्शियम का अच्छा स्रोत
कैसे खाएंः भूनकर स्नैक के रूप में या दूध में
3. सामा के चावल (Samak Rice)
फायदाः हल्का और पचने में आसान
कैसे खाएंः खिचड़ी, पुलाव या खीर
4. शकरकंद (Sweet Potato)
फायदाः फाइबर और एनर्जी से भरपूर
कैसे खाएंः उबालकर चाट या टिक्की बनाएं
5. दूध और दही
फायदाः कैल्शियम और प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत
कैसे खाएंः स्मूदी, लस्सी या फल के साथ
6. सूखे मेवे (Dry Fruits)
फायदाः इंस्टेंट एनर्जी और हेल्दी फैट्स
कैसे खाएंः सुबह-सुबह भीगे हुए या शेक में
7. फल (Fruits)
फायदाः विटामिन्स और मिनरल्स
कैसे खाएंः पपीता, केला, सेब, अनार आदि
8. कुट्टू का आटा (Buckwheat Flour)
फायदाः प्रोटीन रिच और लस मुक्त (Gluten-Free)
कैसे खाएंः पूड़ी, परांठा, चीला
9. सिंघाड़ा आटा (Water Chestnut Flour)
फायदाः आयरन और फाइबर का स्रोत
कैसे खाएंः हलवा, पकोड़े या परांठा
10. नींबू पानी / नारियल पानी
फायदाः हाइड्रेशन और इलेक्ट्रोलाइट्स
कैसे खाएंः दिनभर में 2-3 बार पिएं