Satish Shah Death News: बॉलीवुड और टीवी एक्टर सतीश शाह का निधन, किडनी की बीमारी से लड़ते हुए कहा अलविदा
Bollywood News: बॉलीवुड और टीवी जगत के मशहूर एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) अब हमारे बीच नहीं रहे।74 वर्षीय अभिनेता का 25 अक्टूबर दोपहर 2:30 बजे निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतीश शाह पिछले कुछ समय से किडनी से जुड़ी बीमारी (Kidney Disease) से जूझ रहे थे।उनके मैनेजर ने मीडिया को बताया कि फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में है और उनका अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा।
बॉलीवुड का जाना-माना नाम थे सतीश शाह
सतीश शाह भारतीय सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध और बहुमुखी कलाकारों में से एक थे।उन्होंने अपने करियर में कॉमेडी और कैरेक्टर रोल्स के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।हाल ही में इंडस्ट्री पीयूष पांडे के निधन के सदमे से उबर ही रही थी कि सतीश शाह के अचानक चले जाने से फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
सतीश शाह का फिल्मी करियर (Satish Shah Film Career)
सतीश शाह का फिल्मी सफर बेहद प्रेरणादायक रहा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘भगवान परशुराम’ (Bhagwan Parshuram) से की थी।
इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आए —
‘गमन’
‘उमराव जान’
‘शक्ति’
‘जाने भी दो यारों’
‘हम आपके हैं कौन’
‘साजन चले ससुराल’
‘फना’, ‘रा.वन’, ‘हमशकल्स’, और ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी फिल्मों में उनकी कॉमेडी टाइमिंग ने दर्शकों को खूब हंसाया।
टीवी इंडस्ट्री में छोड़ी गहरी छाप
1984 में आए ‘ये जो है जिंदगी’ शो से सतीश शाह ने टीवी की दुनिया में पहचान बनाई।इस शो के 55 एपिसोड्स में उन्होंने 55 अलग-अलग किरदार निभाए थे।इसके बाद ‘फिल्मी चक्कर’ (1995) में उन्होंने प्रकाश का रोल निभाया, जहां भी उनकी जोड़ी रत्ना पाठक शाह के साथ जम गई।
फैंस और सेलेब्रिटीज ने दी श्रद्धांजलि
सतीश शाह के निधन की खबर से फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर है।सेलेब्रिटीज और फैंस सोशल मीडिया पर #SatishShah और #RIPSatishShah ट्रेंड कर रहे हैं।फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें “सच्चा एंटरटेनर” बताया, जिसने हंसाते-हंसाते हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।








