सरदार पटेल 150वीं जयंती: PM मोदी ने Statue of Unity पर दी श्रद्धांजलि, एकता परेड में दिखी महिला शक्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुजरात के केवडिया स्थित Statue of Unity पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 182 मीटर ऊंची लौह पुरुष की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की सलामी ली।
इस परेड में खास बात यह रही कि सभी टुकड़ियों का नेतृत्व महिला अफसरों ने किया। BSF, CISF, ITBP, CRPF और सीमा सुरक्षा बल सहित कुल 16 टुकड़ियों ने हिस्सा लिया।इसके अलावा, ऑपरेशन सिंदूर में शामिल BSF के 16 पदक विजेता और CRPF के 5 शौर्य चक्र विजेता भी इस परेड का हिस्सा बने। परेड में हेराल्डिंग टीम के 100 सदस्य, 9 बैंड टुकड़ियां और 4 स्कूल बैंड्स ने शानदार प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान PM मोदी उंगलियां थिरकाते नजर आए, जिससे माहौल देशभक्ति और एकता की भावना से भर गया।
गणतंत्र दिवस की तर्ज पर राष्ट्रीय एकता परेड
गुजरात के एकता नगर (केवडिया) में यह परेड गणतंत्र दिवस जैसी भव्यता के साथ आयोजित की गई। इसमें 10 राज्य और संस्थानों की झांकियां शामिल रहीं —NDRF, NSG, जम्मू-कश्मीर, अंडमान-निकोबार, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, गुजरात, मणिपुर, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड की झलकियां परेड में देखने को मिलीं।
वहीं, वायुसेना की सूर्यकिरण टीम ने शानदार फ्लाई पास्ट किया। NSG का हेल मार्च, CRPF और गुजरात पुलिस की महिला विंग राइफल ड्रिल, BSF का डॉग शो और असम पुलिस का मोटरसाइकिल स्टंट शो ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
भारत पर्व 2025: एकता नगर में 15 दिन का सांस्कृतिक उत्सव
एकता नगर में 1 से 15 नवंबर तक भारत पर्व 2025 का आयोजन होगा। इस दौरान भारत की सांस्कृतिक विविधता और एकता को प्रदर्शित किया जाएगा।हर शाम डैम व्यू पॉइंट 1 पर दो राज्य अपने पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।मेहमानों की सुविधा के लिए 11 हाईटेक डोम और 1,400 पुलिस जवानों के ठहरने के लिए विशेष डोम बनाए गए हैं।
 
								 
															 
															 
															
 
															











 
											




