Sambhal Fake Police Case: फर्जी वर्दी पहनकर व्यापारी से वसूली कर रहा था युवक, टॉय गन के साथ गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने एक फर्जी पुलिसवाले को गिरफ्तार किया है, जो खाकी वर्दी पहनकर और टॉय गन लगाकर इलाके में दहशत फैला रहा था। आरोपी खुद को संभल पुलिस का सिपाही बताकर लोगों से वसूली करता था। हाल ही में उसने एक मुस्लिम व्यापारी को एनकाउंटर की धमकी देकर 5 हजार रुपये मांगे थे।
फर्जी पुलिसवाले ने व्यापारी से मांगे 5 हजार रुपये
पुलिस के मुताबिक, आरोपी खाकी वर्दी और नकली पिस्टल के साथ संभल के चौधरी सराय चौकी क्षेत्र में घूम रहा था। उसने कबाड़ व्यापारी को रोका और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए 5 हजार रुपये वसूली की कोशिश की। जब व्यापारी ने सवाल किया, तो आरोपी ने टॉय गन निकालकर एनकाउंटर की धमकी दी।
व्यापारी को शक हुआ क्योंकि आरोपी ने पुलिस जूतों की जगह स्पोर्ट्स शूज़ पहन रखे थे। उसने तुरंत चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया।
पूछताछ में निकला फर्जी पुलिसकर्मी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पुशावली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह असली पुलिसकर्मी नहीं है। वह पुलिस में भर्ती होना चाहता था, लेकिन असफल रहा। इसके बाद उसने फर्जी वर्दी पहनकर लोगों से पैसे वसूलने का रास्ता अपनाया।
कमर में टॉय गन, जेब में फर्जी बैज
पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से टॉय गन, फर्जी पुलिस बैज और नकली पहचान पत्र बरामद हुए। असली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।








