बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बॉलीवुड 37 साल का लंबा सफर पूरा कर चुके हैं। 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से बतौर सपोर्टिंग एक्टर शुरुआत करने वाले सलमान ने 1989 की मैंने प्यार किया से रातोंरात नेशनल हार्टथ्रॉब का दर्जा हासिल किया। इस फिल्म ने न सिर्फ सलमान बल्कि हिंदी सिनेमा में रोमांटिक फिल्मों की परिभाषा बदल दी।
सलमान खान ने अपने करियर में हम आपके हैं कौन (1994), वॉन्टेड (2009), दबंग (2010) और बजरंगी भाईजान (2015) जैसी कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दीं। उन्होंने एक्शन, रोमांस, फैमिली ड्रामा और इमोशनल कहानियों से दर्शकों को बार-बार प्रभावित किया।
करियर की खासियतें
100 से ज्यादा फिल्मों में काम
कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड्स
इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद स्टार्स में से एक
बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के जरिए बड़े स्तर पर चैरिटी वर्क
सलमान खान सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि नए कलाकारों को मौका देने और समाजसेवा के लिए भी पहचाने जाते हैं। उनके फैंस न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं।
आने वाली फिल्म – बैटल ऑफ गलवान
फैंस इस समय सलमान खान की नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है। देशभक्ति और बहादुरी से भरी इस फिल्म में सलमान लीड रोल निभा रहे हैं, जिसे लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।