Salman Khan—नाम ही काफी है। उनका जिक्र आते ही सुपरस्टारडम, दबंग अंदाज और बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स दिमाग में घूमने लगते हैं। हिंदी सिनेमा के सबसे सफल सितारों में शामिल सलमान खान आज, 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जहां फैंस जश्न में डूबे हैं, वहीं एक ऐसी ख्वाहिश भी है, जो आज तक अधूरी ही रही।
शोहरत-दौलत सब मिली, फिर भी अधूरापन
सलमान खान ने अपने दम पर इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल किया है, जिसका सपना हर कलाकार देखता है। आलीशान घर, फार्महाउस, लग्जरी गाड़ियां और करोड़ों की कमाई—सलमान के पास किसी चीज़ की कमी नहीं है। बावजूद इसके, निजी जिंदगी में वह खुद को कई बार अकेला महसूस करने की बात कह चुके हैं।
पिता बनने की चाहत आज भी बाकी
सलमान खान को इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि उन्होंने शादी नहीं की, लेकिन पिता बनने की इच्छा वह कई बार खुलकर जाहिर कर चुके हैं। एक पॉडकास्ट और टीवी शो के दौरान उन्होंने कहा था कि वह बच्चा गोद लेना चाहते हैं और जरूरत पड़ी तो सिंगल फादर बनने के लिए सेरोगेसी का विकल्प भी चुन सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गोद लेने की प्रक्रिया जटिल और लंबी होने की वजह से अब तक यह संभव नहीं हो सका।
सलमान का कहना है कि वह बच्चे की परवरिश पूरे प्यार और जिम्मेदारी के साथ करना चाहते हैं। यही वजह है कि फैंस आज भी इंतजार कर रहे हैं कि दबंग खान की यह ख्वाहिश आखिर कब पूरी होगी।
अफेयर्स रहे चर्चा में, शादी तक नहीं पहुंची बात
सलमान खान की लव लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही है। उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, रिश्ते शादी तक पहुंचे लेकिन किसी न किसी वजह से टूट गए। हालांकि, पुराने रिश्तों के बावजूद सलमान आज भी कुछ अभिनेत्रियों के साथ अच्छे संबंध बनाए हुए हैं। मौजूदा समय में भी उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाएं चलती रहती हैं।








