Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान का गुस्सा फूटा, कुनिका पर बरसे, अभिषेक और मृदुल की भी लगाई क्लास
इस हफ्ते का ‘Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar’ एपिसोड ड्रामा और इमोशन से भरपूर होने वाला है।शो के होस्ट सलमान खान इस बार पूरी तरह एग्रेशन मोड में नजर आने वाले हैं।वीकेंड का वार में सलमान ने एक-एक कर कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगा दी, जिसमें सबसे ज्यादा फटकार कुनिका सदानंद को मिली।
कुनिका पर भड़के सलमान खान — बोले, “आप ही सारी मुसीबत की जड़ हैं”
शो के ताजा प्रोमो में सलमान खान पहली बार 61 वर्षीय एक्ट्रेस कुनिका सदानंद पर जोर से चिल्लाते दिखे।उन्होंने कहा —“आप अपनी इज्जत अपने हाथों में रखिए। अपनी गलती बार-बार रिपीट कर रही हैं। पूरी मुसीबत की जड़ आप ही हैं।”कुनिका ने सफाई देने की कोशिश की, लेकिन सलमान ने उन्हें बीच में रोक दिया।सलमान के गुस्से का असर इतना था कि बाकी सभी कंटेस्टेंट्स सहम गए।
कैप्टेंसी टास्क बना विवाद की वजह
दरअसल, विवाद की शुरुआत कैप्टेंसी टास्क से हुई, जब अशनूर कौर केयरटेकर बनी थीं।इस दौरान अमाल मलिक ने अशनूर पर टिप्पणी की — “वो भौंकती हैं।”इस बात पर अभिषेक बजाज भड़क गए और अमाल संग धक्का-मुक्की करने लगे।रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस झगड़े की चिंगारी कुनिका ने लगाई थी, जिसकी वजह से सलमान खान ने उन्हें लताड़ लगाई।
अभिषेक बजाज पर भी बरसे सलमान
सलमान ने अभिषेक बजाज को भी जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा —“तुम बिना सच्चाई जाने ही वॉयलेंट हो जाते हो। हर बात में गुस्सा दिखाने की जरूरत नहीं।”सलमान की बात सुनकर अभिषेक चुपचाप खड़े रहे।
मृदुल तिवारी की फटकार सुन फूट पड़े आंसू
सलमान खान ने गेम में एक्टिव ना रहने पर मृदुल तिवारी को भी डांटा।उनकी डांट सुनते ही मृदुल फूट-फूटकर रो पड़े।शो के प्रोमो वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई हो गया है।सोशल मीडिया पर #WeekendKaVaar और #SalmanKhan ट्रेंड कर रहे हैं।