Salman Khan 60th Birthday: पनवेल फार्महाउस पर होगा सलमान खान का खास बर्थडे सेलिब्रेशन, ग्रैंड पार्टी नहीं बल्कि प्राइवेट बैश
बॉलीवुड के दबंग स्टार Salman Khan 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिनमनाने जा रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी सलमान के बर्थडे को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि सुपरस्टार इस बार अपना जन्मदिन कहां और कैसे सेलिब्रेट करेंगे।
पनवेल फार्महाउस पर होगी प्राइवेट पार्टी
सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान 60वें जन्मदिन पर किसी भव्य या इंडस्ट्री-लेवल पार्टी के बजाय अपने पनवेल फार्महाउस पर एक प्राइवेट गेट-टुगेदर रखेंगे। इस पार्टी में सिर्फ फैमिली मेंबर्स, करीबी दोस्त और वे डायरेक्टर्स शामिल होंगे, जिनके साथ सलमान ने अपने करियर में काम किया है।
बताया जा रहा है कि गेस्ट लिस्ट जानबूझकर छोटी रखी गई है और फोकस पुराने प्रोफेशनल व पर्सनल रिश्तों पर रहेगा, न कि बड़ी इंडस्ट्री पार्टी पर।
सलमान के लिए बनेगा स्पेशल ट्रिब्यूट वीडियो
सलमान खान के 60वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए एक स्पेशल ट्रिब्यूट वीडियो भी तैयार किया गया है। इस वीडियो में उनके साथ काम कर चुके डायरेक्टर्स सलमान की फिल्मी जर्नी, उनके प्रोफेशनल एटीट्यूड और पर्सनल बॉन्ड पर अपने मैसेज साझा करेंगे।
पैपराजी के साथ केक कटिंग
हर साल की परंपरा को निभाते हुए सलमान खान पार्टी शुरू होने से पहले पैपराजी के साथ केक काटते नजर आएंगे। फैन्स के लिए यह पल हमेशा खास होता है और इस बार भी यही उम्मीद की जा रही है।
Salman Khan Upcoming Film का टीजर होगा रिलीज
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘The Battle of Galwan’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। खास बात यह है कि सलमान के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में सलमान एक गंभीर और दमदार किरदार में नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने अपने लुक पर भी काफी मेहनत की है।








