सहारनपुर PDA चौपाल में इकरा हसन का सम्मान, गुर्जर समाज ने पहनाई भगवा पगड़ी
सहारनपुर: देवबंद क्षेत्र के मीरपुर गांव में आयोजित PDA चौपाल कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन को गुर्जर समाज ने भगवा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी भी मंच पर मौजूद थे।
इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि गुर्जर समाज के नेताओं ने इकरा हसन को भगवा पगड़ी, माला और शॉल पहनाकर सम्मानित किया,जबकि भीड़ “इकरा हसन ज़िंदाबाद” के नारे लगाती रही।कार्यक्रम में तालियों की गूंज और जोश से भरा माहौल देखने को मिला।
इकरा हसन ने दिया संदेश – “एकता और शिक्षा ही ताकत है”
पगड़ी पहनने के बाद इकरा हसन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा:“हमारा लक्ष्य समाज में एकता, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।”उनके भाषण के दौरान भीड़ लगातार तालियां बजाती रही,जिससे पता चलता है कि गुर्जर समाज के बीच उनका प्रभाव बढ़ रहा है।
सहारनपुर में PDA एजेंडा को मिला बल
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) एजेंडे से जुड़ा हुआ है।गुर्जर समाज द्वारा दिया गया यह समर्थन आगामी 2027 विधानसभा चुनाव के समीकरणों में अहम भूमिका निभा सकता है।राजनीतिक हलकों में कहा जा रहा है कि इकरा हसन का यह सम्मान सपा के लिए रणनीतिक बढ़त का संकेत है।