मानसून का मौसम जैसे ही दस्तक देता है, वैसे ही हमारे बालों की मुश्किलें भी शुरू हो जाती हैं. भीगना, उमस और पसीना, ये सब मिलकर स्कैल्प को चिपचिपा और ऑयली बना देते हैं. खासतौर पर जो लोग पहले से ही ऑयली स्कैल्प से परेशान रहते हैं, उनके लिए यह मौसम किसी बुरे सपने से कम नहीं होता.
डॉ. आंचल बताती हैं कि, मानसून में स्कैल्प का ऑयली होना एक सामान्य समस्या है, लेकिन अगर सही देखभाल की जाए तो इससे छुटकारा पाया जा सकता है. आइए जानें उनके बताए कुछ आसान और असरदार उपाय जो मानसून के दौरान बालों को हेल्दी, फ्रेश और चिपचिपेपन से मुक्त रख सकते हैं.
शैंपू का सही चुनाव करें
मानसून में सही शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए जो एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी को हटाए बिना स्कैल्प को नुकसान पहुंचाए. सल्फेट-फ्री और pH बैलेंस्ड शैंपू ऑयली स्कैल्प के लिए बेस्ट होते हैं. शैंपू हफ्ते में कम से कम 2 बार करें.
हेयर वॉश के बाद कंडीशनर सही तरीके से लगाएं
कई लोग गलती से कंडीशनर जड़ों में भी लगा देते हैं, जिससे स्कैल्प और ज्यादा चिपचिपा हो जाता है. कंडीशनर को सिर्फ बालों की लंबाई और सिरों तक लगाएं.
नीम और एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करें
नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और एप्पल साइडर विनेगर स्कैल्प का pH बैलेंस करता है. एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को एक कप पानी में मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं और कुछ मिनट बाद धो लें.
ड्राय शैम्पू या हेयर पाउडर लगाएं
अगर रोज शैंपू करना संभव नहीं है, तो ड्राय शैम्पू या घरेलू हेयर पाउडर जैसे कि मुल्तानी मिट्टी और बेसन का पाउडर भी मददगार हो सकता है. यह स्कैल्प से एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है और बालों को फ्रेश लुक देता है.
ज्यादा तेल न लगाएं
मानसून में हेवी ऑयलिंग से बचें. नारियल या बादाम तेल की कुछ बूंदों को हल्का गुनगुना करके एक घंटे के लिए लगाएं और फिर माइल्ड शैंपू से धो लें.
मानसून में ऑयली स्कैल्प की समस्या को नज़रअंदाज न करें. कुछ छोटे-छोटे बदलाव अपनाकर आप अपने बालों को चिपचिपेपन से मुक्त, हेल्दी और चमकदार बना सकते हैं.