
रक्षाबंधन जैसे खास पर्व पर जब बहनें भाइयों को राखी बांधती हैं, तो मिठाई का स्वाद उस रिश्ते में और मिठास भर देता है। इन स्वादिष्ट और हेल्दी मिठाइयों से बच्चों का यह त्योहार और भी खास बन सकता है।
चॉकलेट लड्डू
यह मिठाई बच्चों की फेवरिट लिस्ट में सबसे ऊपर आती है। बिस्किट, कंडेन्स्ड मिल्क और चॉकलेट को मिलाकर बने ये लड्डू स्वाद में बेहद लाजवाब होते हैं। ये न सिर्फ देखने में आकर्षक लगते हैं बल्कि बनाने में भी बेहद आसान हैं। बच्चों के टिफिन या रक्षाबंधन ट्रीट के लिए परफेक्ट।
फ्रूट कस्टर्ड
सीजनल फलों के रंग-बिरंगे टुकड़े और हल्के मीठे कस्टर्ड का मेल बच्चों को खूब पसंद आता है। यह मिठाई न सिर्फ स्वादिष्ट होती है, बल्कि पोषण से भी भरपूर होती है। गर्मियों में ठंडा-ठंडा फ्रूट कस्टर्ड बच्चों को ताजगी का एहसास कराता है।
ड्राय फ्रूट रोल
यह हेल्दी और एनर्जेटिक मिठाई बच्चों को बिना चीनी के भी खूब भाती है। इसमें काजू, बादाम, अंजीर, खजूर जैसे सूखे मेवों का भरपूर इस्तेमाल होता है। ये रोल छोटे बच्चों की भूख मिटाने के साथ-साथ उन्हें एनर्जी भी देते हैं।
मालपुआ मिनी पैनकेक
गुड़ और गेहूं के आटे से बने इन मिनी मालपुओं को जब शहद या चॉकलेट सिरप के साथ परोसा जाता है तो बच्चे झट से प्लेट साफ कर देते हैं। यह पारंपरिक मिठाई एक नया और मज़ेदार ट्विस्ट लेकर आती है, जो बच्चों को बेहद लुभाती है।
मावा गुजिया बाइट्स
छोटे साइज की मावा से भरी हुई गुजिया बच्चों के छोटे हाथों और बड़ी भूख के लिए एकदम परफेक्ट हैं। ये क्रिस्पी और मीठी बाइट्स बच्चों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होतीं – खासकर जब इन्हें रंगीन स्प्रिंकल्स या थोड़े से ड्राय फ्रूट्स से सजाया जाए।