Raksha Bandhan 2025 पर राखी थाली में रखी गई पूजा सामग्री की तस्वीर

Raksha Bandhan 2025: राखी की थाली में ज़रूर रखें ये 5 शुभ चीजें, बढ़ेगा भाई का सौभाग्य

रक्षाबंधन 2025 में भाई-बहन का यह पवित्र पर्व 13 अगस्त को मनाया जाएगा। यह दिन बहनों द्वारा अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबे जीवन और सफलता की कामना करने का प्रतीक है। परंपरा के अनुसार, राखी बांधने से पहले थाली सजाई जाती है और उसमें कुछ विशेष चीजें शामिल करना अत्यंत शुभ माना जाता है।

राखी की थाली क्यों होती है खास?

राखी की थाली सिर्फ एक रस्म नहीं बल्कि उस पवित्र बंधन की प्रतीक होती है जिसमें बहन अपने भाई की रक्षा और समृद्धि की कामना करती है। सही पूजा सामग्री और शुभ वस्तुएं थाली में रखने से भाई के जीवन में सकारात्मकता, ऊर्जा और खुशहाली आती है।

1. रक्षा सूत्र (राखी)

राखी इस थाली का मुख्य आकर्षण होती है। यह भाई की कलाई पर बांधी जाती है और उसके जीवन में रक्षा कवच का काम करती है। इस बार ट्रेंड में हैं इको-फ्रेंडली, गणेश राखी और कस्टम नाम वाली राखी।

2. चंदन या कुमकुम (टीका)

चंदन या कुमकुम से तिलक करना भाई की बुद्धि, शांति और दीर्घायु के लिए शुभ माना जाता है। यह तिलक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।

3. अक्षत (चावल)

टीके के बाद अक्षत लगाना अनिवार्य माना गया है। यह पूर्णता और समृद्धि का प्रतीक होता है और भाई की हर कार्य में सफलता के लिए शुभ संकेत देता है।

4. दीया (घी का दीपक)

दीपक जीवन में प्रकाश और सकारात्मकता का प्रतीक है। इसे जलाकर आरती करते समय भाई की रक्षा और समृद्धि की प्रार्थना की जाती है।

5. मिठाई या गुड़

भाई को मुंह मीठा कराना रक्षाबंधन की रस्मों में से एक है। इससे रिश्ते में मिठास बनी रहती है। इस बार आप हेल्दी मिठाइयों जैसे ड्राई फ्रूट्स लड्डू या गुड़-बेसन के लड्डू भी शामिल कर सकती हैं।

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.
Call Now Button