राजनाथ सिंह बोले– योगी राजनीति ही नहीं, अर्थशास्त्र के भी मास्टर; यूपी की पहली ई-बस फैक्ट्री शुरू
लखनऊ में Ashok Leyland के इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की औपचारिक शुरुआत हो गई। उद्घाटन समारोह में राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री H. D. Kumaraswamy मौजूद रहे।
राजनाथ सिंह की बड़ी टिप्पणी
उद्घाटन के दौरान राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैं समझता था कि योगी राजनीति के माहिर हैं, लेकिन अब यह भी जान गया हूं कि वे अर्थशास्त्र के भी मास्टर हैं।” राजनाथ सिंह ने कहा कि आज दुनिया भारत को कान खोलकर सुनती है, और उत्तर प्रदेश इसमें बड़ी भूमिका निभा रहा है।
70 एकड़ में बनी यूपी की पहली ई-बस फैक्ट्री
यह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सरोजनी नगर में करीब 70 एकड़ क्षेत्रफल में बना है। इसे 16 महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। फैक्ट्री आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस है और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है।यह उत्तर प्रदेश की पहली ई-बस निर्माण फैक्ट्री है।
हर साल 2500 से 5000 ई-बसों का उत्पादन
कंपनी के अनुसार, शुरुआती चरण में यहां हर साल 2,500 इलेक्ट्रिक बसों का उत्पादन किया जाएगा। भविष्य में मांग बढ़ने पर इसे 5,000 बस प्रति वर्ष तक बढ़ाया जाएगा। फिलहाल यहां ई-बस, ई-ट्रेवलर और ई-लोडिंग वाहन तैयार किए जाएंगे।
योगी बोले– यूपी अब बीमारू नहीं, उत्सव का प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले यूपी अराजकता का शिकार था। उन्होंने कहा, “आज यूपी में दंगे नहीं, उत्सव होते हैं। पिछले 8 सालों में कोई दंगा नहीं हुआ। अब यूपी बीमारू राज्य नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला प्रदेश है।”
निवेशकों के लिए यूपी सबसे बड़ा विकल्प
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब अनलिमिटेड संभावनाओं वाला प्रदेश है।
9 साल में 45,000 करोड़ का निवेश
15 लाख करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग
अगले महीने 6 लाख करोड़ की नई ग्राउंड ब्रेकिंग
उन्होंने कहा कि अब यूपी में पॉलिसी पैरालिसिस नहीं, बल्कि निवेश के लिए स्थिर और सुरक्षित माहौल है।
ई-बस में सवार हुए नेता, दिखाई गई कंपनी की यात्रा
उद्घाटन से पहले योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह और एचडी कुमारस्वामी ने ई-बस के अंदर जाकर उसकी खूबियां देखीं और बस में सफर भी किया।इसके बाद मंच से हिंदुजा ग्रुप और अशोक लीलैंड के सफर पर आधारित फिल्म भी दिखाई गई।








