Rajasthan Bus Fire: जैसलमेर बस हादसे में 21 की मौत, पहली FIR दर्ज, 4 मरीज वेंटिलेटर पर
राजस्थान के जैसलमेर बस अग्निकांड में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 21 पहुंच गया है।मंगलवार देर रात इस भीषण हादसे में पहली FIR दर्ज की गई।मृत पत्रकार के भाई ने बस मालिक और ड्राइवर के खिलाफ जैसलमेर सदर थाने में केस दर्ज कराया है।
10 साल के बच्चे की मौत, 4 मरीज वेंटिलेटर पर
बुधवार सुबह हादसे में झुलसे 10 साल के यूनुस ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा।अस्पताल प्रशासन के मुताबिक अब भी 4 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
शवों की पहचान के लिए DNA सैंपल लिए जा रहे हैं
जोधपुर और जैसलमेर के अस्पतालों में DNA सैंपलिंग का काम जारी है।अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि वेरिफिकेशन प्रक्रिया में थोड़ा समय लग रहा है ताकि पहचान में कोई गलती न हो।उन्होंने कहा कि 24 घंटे में सभी शवों की पहचान प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
कैसे हुआ Rajasthan Bus Fire हादसा
मंगलवार दोपहर 3:30 बजे जैसलमेर से जोधपुर जा रही एसी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई।हादसे में पहले ही दिन 20 लोगों की मौत हुई थी — 19 की बस के अंदर और एक की जोधपुर अस्पताल में।रात तक Army की मदद से सभी शव निकाले गए।
आग लगने की तीन संभावनाएं — पटाखे, शॉर्ट सर्किट या AC ब्लास्ट
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार,
बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है।कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि AC कम्प्रेशर पाइप फटने से आग भड़की।वहीं, कई ग्रामीणों ने बताया कि बस की डिग्गी में पटाखों के बॉक्स रखे गए थे, जिससे आग तेजी से फैल गई।
PM मोदी ने हादसे पर शोक जताया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की मदद की घोषणा।CM भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर पहुंचकर राहत कार्यों की समीक्षा की।मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर बोले — “आग इतनी तेज थी कि लोग बच नहीं पाए।”कई यात्रियों ने चलती बस से कूदकर जान बचाई।