राजस्थान हादसा: फलोदी में टेम्पो ट्रेवलर ट्रेलर से टकराई, 15 श्रद्धालुओं की मौत
रविवार शाम फलोदी के भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे राजस्थान को झकझोर दिया।शाम करीब 6:30 बजे हुए इस दर्दनाक हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 महिलाएं घायल हैं।मरने वालों में एक ही परिवार के 7 सदस्य, 4 बच्चे, और 10 महिलाएं शामिल हैं।
हादसा बापिणी उपखंड क्षेत्र के मतोड़ा गांव में हुआ, जब टेम्पो ट्रेवलर ओवरटेक करते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराया।टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेवलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।हादसे के बाद सड़क पर लाशें बिखरी पड़ी थीं, और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक, ट्रेवलर में सवार सभी श्रद्धालु जोधपुर के सूरसागर इलाके के रहने वाले थे।वे देवउठनी एकादशी के मौके पर बीकानेर के कोलायत स्थित कपिल मुनि आश्रम में दर्शन करने गए थे।
वापसी के दौरान फलोदी थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ।हादसे से पहले सभी श्रद्धालुओं ने आश्रम में ग्रुप फोटो खिंचवाई थी।लेकिन वापसी में यह यात्रा त्रासदी में बदल गई।
प्रशासन की राहत और मुआवजा घोषणा
एडीएम अंजुम ताहिर ने बताया कि
मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
जिन परिवारों में तीन या उससे अधिक मौतें हुई हैं, उन्हें ₹25 लाख तक की राहत राशि मिलेगी।
गंभीर घायलों को ₹2 लाख तक की सहायता दी जाएगी।
इसके अलावा प्रधानमंत्री राहत कोष से भी मृतक परिजनों को ₹2 लाख की अतिरिक्त मदद दी जाएगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने भी हादसे पर दुख जताया और जांच के आदेश दिए।
अस्पताल के बाहर धरना और हंगामा
हादसे की खबर के बाद जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के बाहर परिजन बड़ी संख्या में पहुंच गए।कुछ समय के लिए सड़क जाम और धरना की स्थिति बन गई।हालांकि, प्रशासनिक अफसरों से बातचीत के बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया।सोमवार सुबह तक शव परिवारों को सौंपे गए।
हादसे की तस्वीरें जो रुला गईं
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में सड़क पर बिखरी महिलाओं और बच्चों की लाशें, टेम्पो ट्रेवलर के उड़े हुए परखच्चे, औरघटनास्थल पर लोगों का हृदयविदारक दृश्य देखा गया।








