उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का टिकट चेकिंग अभियान: 126 बिना टिकट यात्री पकड़े, ₹65,730 जुर्माना वसूला
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने सोमवार देर रात सघन रेलवे चेकिंग अभियान चलाकर बिना टिकट यात्रियों पर बड़ी कार्रवाई की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) कुलदीप तिवारी के नेतृत्व में यह अभियान 15120 जनता एक्सप्रेस में लखनऊ से प्रतापगढ़ के बीच संचालित हुआ।
इस कार्रवाई में 6 टिकट चेकिंग स्टाफ, 2 आरपीएफ कर्मी और 2 मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (CMI) शामिल थे। जांच के दौरान 126 यात्रियों को बिना टिकट या अनियमित यात्रा करते पकड़ा गया। सभी से जुर्माने के रूप में कुल ₹65,730 रेलवे राजस्व के रूप में वसूले गए।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ऐसे टिकट चेकिंग अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे। सीनियर डीसीएम ने यात्रियों से अपील की कि वे हमेशा वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके और रेलवे को राजस्व हानि न हो।