
लखनऊ: सोमवार दोपहर अचानक हुई 20 मिनट की तेज बारिश ने पुराने लखनऊ की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। घंटाघर, नक्खास, अकबरी गेट जैसे इलाकों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया।
घंटाघर क्षेत्र में तो सीवर ओवरफ्लो हो गया और सड़कों पर गंदा पानी बहने लगा। स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “अगर 3 घंटे तक बारिश हो जाए, तो नाव चलानी पड़ेगी।”
पानी भरने से ट्रैफिक जाम और पैदल चलने वालों को भारी परेशानी हुई। दुकानदारों की दुकान में पानी घुस गया। नगर निगम की ओर से कोई त्वरित राहत कार्य शुरू नहीं हुआ।
स्थानीय निवासी बताते हैं कि हर बारिश में पुराने लखनऊ का यही हाल होता है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा।
यह घटना न केवल नगर निगम की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि यह भी बताती है कि लखनऊ जैसे बड़े शहर में बारिश का पानी अब भी लोगों की बड़ी मुसीबत बना हुआ है।