प्रेमानंद महाराज का हेल्थ अपडेट: फेक खबरों पर बोले — “यह भागवतिक अपराध है”
मथुरा : उत्तर प्रदेश के वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज नेअपने स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही झूठी खबरों परनाराजगी जाहिर की है।हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम परकुछ चैनलों ने महाराज के अस्वस्थ होने या उनके “पधार जाने” तक कीफर्जी खबरें और वीडियो पोस्ट किए।
“हम इतने सीरियस नहीं थे, कुछ ज्यादा ही कर दिया”
एक भक्त ने जब महाराज से इन अफवाहों का जिक्र किया,तो पहले वह मुस्कराते हुए बोले —“हम इतने सीरियस नहीं थे, कुछ ज्यादा ही कर दिया।”लेकिन फिर उन्होंने गंभीर लहजे में कहा —“जो लोग ऐसे वीडियो बनाते हैं,उन्हें समझना चाहिए कि यह अपराध है — भागवतिक अपराध।”
“धार्मिक विषय भाव का विषय है, गेम नहीं”
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि धार्मिक भावनाओं के साथ मजाक या झूठ फैलाना पाप के समान है।
उन्होंने कहा —“यह भाव का खेल है, गेम नहीं।व्यूज और पैसों के लिए ऐसा करने वाले दूसरों के दुख का कारण बनते हैं,जिससे भागवतिक दंड लागू हो जाते हैं।”
“भक्तों के दुख का परिणाम भुगतना पड़ेगा”
महाराज ने कहा कि फेक खबरें फैलाने सेभावुक भक्तों के दिलों में गहरा दुख पहुंचता है।
उन्होंने चेतावनी दी —“जब वह दुख एकत्रित होता है,तो उसका परिणाम भी निश्चित रूप से मिलेगा।आपने गलत खबर दी, तो उसका परिणाम आपको संभालना मुश्किल होगा।”
“सच्ची जानकारी साझा करें” — महाराज की अपील
प्रेमानंद महाराज ने भक्तों और सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की —“केवल सच्ची जानकारी ही साझा करें।समाज को सही दिशा में ले जाएं,झूठ फैलाने से आप ही नहीं, पूरा समाज दुखी होता है।”उन्होंने बताया कि वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैंऔर उनके स्वास्थ्य को लेकर फैलाई जा रही अफवाहें पूरी तरह निराधार हैं।