
लखनऊ की प्रसिद्ध मिठाई ब्रांड प्रकाश कुल्फी के पांच प्रतिष्ठानों—अमीनाबाद, चौक, गोमतीनगर और आलमबाग सहित—पर 24 जुलाई 2025 को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) विभाग ने छापेमारी की। यह कार्रवाई कर चोरी की शिकायतों के आधार पर की गई, जिसमें मिल्क प्रोडक्ट्स पर निर्धारित टैक्स स्लैब का पालन न करने का आरोप है ।
CGST अधिकारियों ने इन प्रतिष्ठानों पर दस्तावेजों की गहन जांच की और टैक्स से संबंधित जानकारियाँ एकत्रित कीं। हालांकि, अब तक विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, और कंपनी प्रतिनिधियों ने इसे रूटीन जांच बताया है।
प्रकाश कुल्फी, 1950 के दशक में स्थापित, लखनऊ की एक प्रतिष्ठित मिठाई ब्रांड है, जो अपनी केसर कुल्फी और फालूदा के लिए प्रसिद्ध है ।
यह छापेमारी CGST विभाग की व्यापक कर चोरी के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है, जिसमें लखनऊ ज़ोन ने हाल ही में ₹1,345 करोड़ की कर चोरी का पता लगाया है ।
एक साथ पाँच ठिकानों पर कार्रवाई की गई
CGST टीम ने अमीनाबाद, चौक, गोमतीनगर, आलमबाग तथा कंपनी के मुख्य कार्यालय पर समन्वित दबिश दी। टीम ने दुकानों और गोदामों का दौरा करते हुए कुल्फी, आइसक्रीम जैसे उत्पादों की बिक्री एवं टैक्स-संबंधित दस्तावेजों की गहन समीक्षा की। विशेष तौर पर टैक्स क्लासिफिकेशन से जुड़ी जानकारियों को लेकर दस्तावेजों की तह तक जांच की गई।