PM मोदी आज लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे, 2 लाख लोगों की मौजूदगी संभव
नरेंद्र मोदी आज लखनऊ को एक ऐतिहासिक सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आज बसंत कुंज स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल को देश को समर्पित करेंगे। यह कार्यक्रम भारतीय राष्ट्रवाद की त्रिवेणी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में 25 जिलों से 2 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन को लेकर प्रशासन और भाजपा संगठन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं।
तीनों राष्ट्र नायकों की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाओं का लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम स्थल पर करीब 100 मीटर पैदल चलकर तीनों राष्ट्र नायकों की 65-65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाओं का लोकार्पण करेंगे और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। ये प्रतिमाएं प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार द्वारा निर्मित हैं।
SPG के हवाले कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कार्यक्रम स्थल को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने अपने कब्जे में ले लिया है।
रात 12 बजे से रूट डायवर्जन लागू
आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग रूट और पार्किंग
जगह-जगह पुलिस और सुरक्षा बल तैनात
कार्यक्रम में आने वालों को बसों में नाश्ता और स्थल पर लंच दिया जाएगा।
PM मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
2:00 बजे – चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आगमन
2:10 बजे – हेलिकॉप्टर से राष्ट्र प्रेरणा स्थल प्रस्थान
2:25 बजे – कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे
2:30 बजे – प्रतिमाओं का लोकार्पण
2:40 बजे – पुष्पांजलि
2:45 बजे – म्यूजियम ब्लॉक का निरीक्षण
3:00 बजे – जनसभा को संबोधित
4:15 बजे – कार्यक्रम समापन
4:30 बजे – लखनऊ से प्रस्थान
मंच पर ये बड़े नेता रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ भाजपा और सरकार के कई वरिष्ठ नेता मंच साझा करेंगे। सुरक्षा और प्रोटोकॉल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
ये काम करेंगे PM मोदी
राष्ट्र नायकों की प्रतिमाओं का लोकार्पण
राष्ट्र प्रेरणा स्थल म्यूजियम का उद्घाटन
ओरिएंटेशन रूम में एवी फिल्म देखेंगे
म्यूजियम में स्थापित भाषण देते नेताओं की प्रतिमाओं का उद्घाटन
विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे
25 जिलों से लोग, 3,500 से ज्यादा बसों की व्यवस्था
भाजपा संगठन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ मंडल समेत 25 जिलों से करीब 3,500 से अधिक बसें लगाई गई हैं।
कार्यक्रम में
किसान
महिला स्वयं सहायता समूह
युवा
व्यापारी
पूर्व सैनिक
सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि
शामिल होंगे।
इन योजनाओं के लाभार्थी विशेष रूप से आमंत्रित
प्रधानमंत्री आवास योजना
उज्ज्वला योजना
आयुष्मान भारत
स्वच्छ भारत मिशन
किसान सम्मान निधि
स्वयं सहायता समूह
राष्ट्र प्रेरणा स्थल की खास बातें
कमल की आकृति में विकसित विशाल परिसर
65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं
फेसेड लाइटिंग और प्रोजेक्शन मैपिंग
98 हजार वर्गफुट में बना म्यूजियम
5 गैलरी और 5 कोर्टयार्ड
भारत माता की 10 फीट ऊंची प्रतिमा
3 हजार क्षमता का एम्फीथिएटर
2 लाख क्षमता का रैली स्थल
लोगों के लिए पूरी सुविधा
पैक्ड फूड और पीने का पानी
अलग-अलग सेक्टर में वाटर काउंटर
VIP और VVIP के लिए अलग कैटरिंग
स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम तैनात








