PM Lucknow Visit: 25 दिसंबर को कार्यक्रम के लिए 400 रोडवेज बसें तैनात, संचालन होगा प्रभावित
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर परिवहन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। PM Lucknow Visit के तहत कार्यक्रम स्थल तक यात्रियों की आवाजाही के लिए रोडवेज बसों की ड्यूटी लगाई जाएगी। लखनऊ परिक्षेत्र से करीब 400 रोडवेज बसें कार्यक्रम में तैनात रहेंगी।
2500 बसों की होगी कुल व्यवस्था
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए कुल 2500 बसों की व्यवस्था की जा रही है। इनमें लखनऊ के अलावा अन्य परिक्षेत्रों से भी बसें मंगाई जाएंगी। लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 900 बसों का बेड़ा है, जिनमें से लगभग आधी बसें कार्यक्रम में शामिल हो जाएंगी।
नियमित संचालन पर पड़ेगा असर
इतनी बड़ी संख्या में बसों की तैनाती से रोजमर्रा के बस संचालन पर असर पड़ना तय है। कई प्रमुख रूटों पर बसों की संख्या घटेगी, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार और भीड़ का सामना करना पड़ सकता है।
आम यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें
रोजाना सफर करने वाले यात्रियों, खासकर ग्रामीण इलाकों और लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ सकती है। कई रूटों पर बस सेवाएं आंशिक रूप से बाधित रहने की आशंका है, जिससे यात्रियों की निजी वाहनों पर निर्भरता बढ़ सकती है।








