दिल्ली कार ब्लास्ट में नए खुलासे: परवेज अंसारी की गिरफ्तारी से लखनऊ की तकवा कॉलोनी में दहशत
दिल्ली कार ब्लास्ट केस की जांच में जैसे-जैसे नए खुलासे सामने आ रहे हैं, लखनऊ की तकवा कॉलोनी में डर और तनाव का माहौल बढ़ता जा रहा है। जांच में नाम सामने आने के बाद परवेज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। परवेज, डॉ. शाहीन शाहिद का भाई बताया जा रहा है—वही शाहीन, जिनका नाम कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग ‘जमात-उल-मोमिनात’ से जुड़ने के संदिग्ध आरोपों में उठ रहा है।
कॉलोनी में सन्नाटा और दहशत का माहौल
एटीएस, लखनऊ पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त छापेमारी के बाद तकवा कॉलोनी में सन्नाटा पसरा है।
सूत्रों के अनुसार:
कई घरों पर ताले लटके मिले
कुछ परिवार अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए
आसपास के लोग परवेज का नाम सामने आने के बाद हैरान और डरे हुए हैं
स्थानीय निवासियों का कहना है कि छापेमारी के बाद से ही कॉलोनी में घोर दहशत है और लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं।
जांच एजेंसियों की नजर शाहीन-परवेज के नेटवर्क पर
जांच एजेंसियों का मानना है कि शाहीन पर संदेह है कि उसने जम्मू-कश्मीर के आतंकी नेटवर्क को हरियाणा और दिल्ली में मौजूद लोकल सपोर्ट सिस्टम से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी सिलसिले में अब एजेंसियां परवेज के संपर्कों और गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही हैं।
परवेज नेपाल भागने की फिराक में था?
सूत्रों के मुताबिक:
परवेज ने हाल ही में लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से इस्तीफा दे दिया था
एजेंसियों को शक है कि उसे पता चल गया था कि सुरक्षा एजेंसियां उसके करीब पहुंच रही हैं
जांच में यह भी सामने आया कि परवेज कथित तौर पर नेपाल या किसी दूसरे देश में जाने की कोशिश में था
लेकिन इससे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
फरीदाबाद में पूछताछ तेज
फिलहाल परवेज अंसारी को जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम फरीदाबाद ले जाकर पूछताछ कर रही है। जांचकर्ताओं का कहना है कि शुरुआती जानकारी में शाहीन और परवेज दोनों ही इस संदिग्ध मॉड्यूल के प्रमुख हिस्से की तरह काम करते रहे।एजेंसियों के अनुसार, इन दोनों ने दिल्ली ब्लास्ट की साजिश रचने में कथित भूमिका निभाई हो सकती है, जिसे अब कई स्तरों पर खंगाला जा रहा है।







