
मुजेसर थाना पुलिस धर्मांतरण, रेप और अपहरण के आरोप में रिमांड पर लिए गए भाई-बहन से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनका छांगुर बाबा से कब से और किस तरह का संबंध था। पुलिस रेप के आरोपी नवाब खान की तलाश में भी जुटी है।
फरीदाबाद के मुजेसर थाना पुलिस धर्मांतरण, रेप और अपहरण के गंभीर आरोपों में रिमांड पर लिए गए भाई-बहन, आमिर और नेहा खान से गहन पूछताछ कर रही है। जांच का उद्देश्य यह जानना है कि इन दोनों के छांगुर बाबा से कब से और किस प्रकार के संपर्क थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और डिजिटल फॉरेंसिक जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किन-किन लोगों के संपर्क में थे और किन नंबरों पर सबसे अधिक और लंबी बातचीत होती थी।
इसके साथ ही, पुलिस दिल्ली पुलिसकर्मी और रेप के आरोपी नवाब खान की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। फिलहाल उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है, जिससे उसकी लोकेशन ट्रैक करने में कठिनाई हो रही है।