हापुड़ में सनसनी: शादी से नाखुश नई दुल्हन पर पति को गोली मारकर हत्या करने का आरोप, 10 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि शादी के तीन महीने बाद ही नई दुल्हन ने अपने पति को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की मां की तहरीर पर घटना के 10 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद से आरोपी पत्नी राहिमा और उसके परिजन फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रूस्तमपुर निवासी 32 वर्षीय आरिश अली का निकाह 25 अप्रैल 2025 को बिजनौर जिले के स्योहारा निवासी राहिमा से हुआ था। परिजनों का आरोप है कि नई दुल्हन शादी से नाखुश थी और अक्सर झगड़ा करती थी। वह तलाक और संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग करती रहती थी।
7 अगस्त की रात करीब 12:50 बजे घर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब दरवाजा खोला गया तो आरिश खून से लथपथ कमरे में पड़ा था और पास में पिस्टल पड़ी थी। पड़ोसियों ने तुरंत उसे मेरठ अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की मां फ़लकनाज का आरोप है कि बेटे की हत्या उसकी पत्नी राहिमा ने ही की है। उन्होंने तीन बार थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। एसपी को शिकायत करने के बाद 18 अगस्त को मामला दर्ज हो पाया।
परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी पत्नी को छोड़ दिया, जिसके बाद से वह फरार है। गांव में आक्रोश फैल गया है और हजारों ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर आरोपी की गिरफ्तारी और आरिश को न्याय दिलाने की मांग की है।