सैफई में नेताजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि: मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर उमड़ा जनसैलाब, अखिलेश बोले – “जो बसते हैं दिल में, वो कहीं नहीं जाते”
Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सैफई में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।समाधि स्थल पर विशाल मंच और पंडाल सजाया गया था, जहां हजारों समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता ‘नेताजी’ को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।
अखिलेश यादव और यादव परिवार ने की श्रद्धांजलि अर्पित
कार्यक्रम की शुरुआत यादव परिवार द्वारा घर पर आयोजित हवन-पूजन से हुई। इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव सहित परिवार के सभी सदस्य समाधि स्थल पहुंचे और नेताजी मुलायम सिंह यादव को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।करीब दो घंटे चले इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए हजारों समाजवादी कार्यकर्ताओं ने भी नेताजी को याद किया।
“जो बसते हैं दिल में...” — अखिलेश यादव की भावुक पोस्ट
अपने पिता को याद करते हुए अखिलेश यादव ने X पर लिखा:“जो बसते हैं दिल में लोगों के, वह जाकर भी कहीं नहीं जाते।आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि।”
सीएम योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा —“पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।”वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर नेताजी को याद करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव का योगदान भारतीय राजनीति में अमिट रहेगा।
श्रद्धांजलि सभा में उमड़ी भीड़
सैफई में आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, विधायक, पूर्व सांसद, जिला प्रमुख और समर्थक शामिल हुए।समाधि स्थल पर लगाए गए पोस्टरों पर लिखा था —“नेताजी अमर रहें – आपके विचार हमारा पथ हैं।”