
बॉडी शेमिंग से टूटी, रिजेक्शन से टूटी... लेकिन मृणाल ठाकुर रुकी नहीं। आज साउथ की शाइनिंग स्टार हैं।
मृणाल ठाकुर, जिन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड और साउथ सिनेमा तक अपनी पहचान बनाई है, हाल ही में एक भावुक इंटरव्यू में अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे बॉडी शेमिंग, बॉलीवुड से रिजेक्शन और मानसिक दबाव ने उन्हें सुसाइड तक सोचने पर मजबूर कर दिया था। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और साउथ इंडस्ट्री में शानदार वापसी की।
मशहूर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने जीवन समाप्त करने के बारे में सोचा। उन्होंने कहा कि उन्हें बॉडी शेमिंग और लगातार रिजेक्शन झेलने पड़े, जिससे उनका आत्मविश्वास टूट गया था।
बॉडी शेमिंग और मानसिक दबाव
मृणाल ने बताया कि लोगों ने उनके शरीर को लेकर ताने मारे। उन्हें ‘कम फिट’, ‘कम ग्लैमरस’ और ‘बोल्ड नहीं’ कहा गया। इन आलोचनाओं का गहरा असर उनकी मानसिक सेहत पर पड़ा।
“मैं रोज़ रोती थी। खुद को आईने में देखना भी बंद कर दिया था।”
सलमान खान की फिल्म से बाहर कर दिया गया
एक बड़ा झटका तब लगा जब उन्हें एक बॉलीवुड फिल्म से बाहर कर दिया गया, जिसमें सलमान खान के साथ उन्हें कास्ट किया गया था। बिना ठोस वजह बताए, प्रोजेक्ट से हटा देना उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाला था।
डिप्रेशन और सुसाइड थॉट्स का दौर
इन सबके चलते मृणाल गहरे डिप्रेशन में चली गईं। उन्होंने खुलकर कहा:
हां, मैंने सुसाइड के बारे में सोचा था। लगा था कि मेरे लिए अब कुछ नहीं बचा।
लेकिन वहीं से उन्होंने खुद को संभालना शुरू किया।
बॉलीवुड के रिजेक्शन के बाद मृणाल ने साउथ इंडस्ट्री की ओर रुख किया। जहां उन्हें न सिर्फ प्यार मिला, बल्कि उन्होंने कई हिट फिल्में दीं। उनके अभिनय की तारीफ तमिल और तेलुगु दर्शकों ने खुले दिल से की।