MP Dhar Murder Case: धार में सिरफिरे ने 5 साल के बच्चे की मां के सामने हत्या, भीड़ की पिटाई से आरोपी की मौत
मध्य प्रदेश के धार जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गुरुवार सुबह एक सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार से 5 वर्षीय मासूम की उसकी मां के सामने हत्या कर दी। घटना उस वक्त हुई जब बच्चा घर के बाहर खेल रहा था।
भीड़ ने आरोपी को पकड़कर की पिटाई
वारदात के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी महेश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल आरोपी को पुलिस ने अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
एसपी ने बताई पूरी घटना
धार एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि आरोपी महेश (निवासी भागदी गांव, जोबट) पिछले तीन दिनों से अपने गांव से लापता था। गुरुवार को वह कुक्षी के पास आली ग्राम में एक घर में घुस गया और अचानक मासूम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी आरोपी की
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि महेश की मानसिक हालत लंबे समय से ठीक नहीं थी। उसके परिजन भी उसे ढूंढ रहे थे। हत्या को उसने बिना किसी वजह के अंजाम दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। यह घटना इलाके में सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।