
MP केस: प्रज्वल रेवन्ना रेप मामले में दोषी करार, साड़ी और वीडियो बने अहम सबूत
MP केस प्रज्वल में बड़ा फैसला सामने आया है। कर्नाटक के ताकतवर राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले सांसद प्रज्वल रेवन्ना को एक 48 वर्षीय घरेलू सहायिका के साथ रेप मामले में दोषी ठहराया गया है। 15 महीने की जांच, 113 गवाहों और एक साड़ी व वीडियो के अहम सबूतों के बाद बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने 1 अगस्त 2025 को फैसला सुनाया।
प्रज्वल रेप आरोप: वीडियो बना सबसे बड़ा सबूत
विक्टिम ने बताया कि घटना 2021 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी, जब वह प्रज्वल के गन्निकाडा फार्म हाउस में काम कर रही थी। प्रज्वल ने जबरदस्ती की और मोबाइल से वीडियो बनाया। धमकी दी गई कि वीडियो किसी को बताया तो परिवार को भेज दिया जाएगा।
कुछ समय बाद ये वीडियो वायरल हो गया, जिसे पीड़िता के परिवार ने टीवी पर देखा और FIR दर्ज कराई गई। जांच में पता चला कि प्रज्वल ने बसवनगुड़ी स्थित घर में भी दोबारा रेप किया।
साड़ी वीडियो सबूत: सबूतों ने तोड़ी बचाव की दीवार
विक्टिम ने घटना के समय पहनी हुई साड़ी को सबूत के तौर पर सालों तक संभालकर रखा। FSL जांच में उसी से प्रज्वल का DNA मैच हुआ। इसके साथ-साथ वीडियो, पीड़िता के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और SIT द्वारा एकत्र FSL-DNA रिपोर्ट को कोर्ट ने अहम माना।
जज संतोष गजानन भट के फैसले के बाद प्रज्वल कोर्ट में रोने लगा। यह पहला केस है जिसमें ट्रायल पूरा हुआ और प्रज्वल को दोषी करार दिया गया। प्रज्वल पर अब भी रेप और यौन उत्पीड़न के तीन और केस लंबित हैं।
राजनीति से जेल तक: 15 महीने में खत्म हुआ रुतबा
कभी कर्नाटक की सबसे शक्तिशाली राजनीतिक फैमिली का वारिस माना जाने वाला प्रज्वल, पूर्व प्रधानमंत्री HD देवगौड़ा का पोता, विधायक HD रेवन्ना का बेटा और पूर्व CM HD कुमारस्वामी का भतीजा है।
24 अप्रैल 2024 को हासन के स्टेडियम में मिली पेन ड्राइव से प्रज्वल की करीब 3000 सेक्स क्लिप और फोटोज सामने आए। इसके बाद 50 से ज्यादा महिलाएं सामने आईं, जिनमें से 12 ने रेप का आरोप लगाया। 4 केस दर्ज हुए और प्रज्वल पुलिस की हिरासत में लिया गया।