उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, मासूम बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में 12 साल के नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। घटना के समय पीड़िता अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी आरोपी ने उसका अपहरण कर लिया और पास के निर्माण स्थल पर ले गया। वहां उसके साथ रेप की वारदात हुई।
बच्ची की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुँचाया। हालत गंभीर होने के कारण उसे मेरठ के एक विशेष अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज चल रहा है।
कटघर थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की आगे की जांच जारी है।
																			
										WhatsApp									
																	
													
																			
										Facebook									
																	
													
																			
										X									
																	
													
																			
										Threads									
																	
													 
								 
															 
															 
															
 
															











 
											




