Monad University Fake Degree Case: उन्नाव का मेडिकल कॉलेज भी जांच के घेरे में, ED कर रही छापेमारी
हापुड़ की Monad University में चल रहे Fake Degree Scam की जांच एक बार फिर सुर्खियों में है। सूत्रों के मुताबिक, अब उन्नाव के एक मेडिकल कॉलेज का नाम भी इस नेटवर्क से जुड़ा पाया गया है। Enforcement Directorate ने कॉलेज से संबंधित दस्तावेज़ों की जांच शुरू कर दी है।
Monad University Fake Degree Racket से जुड़ा उन्नाव कॉलेज
सूत्रों का कहना है कि उन्नाव के एक निजी मेडिकल कॉलेज के कुछ छात्रों की डिग्रियां और मार्कशीटें मोनाड यूनिवर्सिटी के फर्जी दस्तावेज़ों के ज़रिए तैयार की गई थीं। जांच में यह भी सामने आया है कि फर्जी प्रमाणपत्रों के माध्यम से छात्रों से भारी रकम वसूली गई।
ED की छापेमारी और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच
ED ने हाल ही में मोनाड यूनिवर्सिटी से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की है। जांच एजेंसी का मानना है कि यह सिर्फ फर्जी डिग्री का रैकेट नहीं, बल्कि Money Laundering का बड़ा नेटवर्क है। इस नेटवर्क के जरिए लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है। ईडी कॉलेज प्रशासन और संबंधित लोगों के वित्तीय रिकॉर्ड खंगाल रही है।
STF की पुरानी रिपोर्ट बनी जांच का आधार
इस मामले की जड़ें दो साल पुरानी UP STF की जांच से जुड़ी हैं। 2022 में STF ने मोनाड यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री रैकेट का भंडाफोड़ किया था, जिसमें कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। उस समय खुलासा हुआ था कि छात्रों से मोटी रकम लेकर उन्हें फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट दी जा रही थीं। अब ईडी उसी नेटवर्क के वित्तीय लेनदेन और सहयोगी संस्थानों की पड़ताल कर रही है।








