Meerut News: भाईदूज पर महिला बंदियों ने जेलर को तिलक किया, भावुक हुआ माहौल
मेरठ। भाईदूज के पर्व पर चौधरी चरण सिंह जिला कारागार, मेरठ में एक भावुक दृश्य देखने को मिला।यहां महिला बंदियों ने अपने भाइयों को तिलक लगाया, और जिनके भाई जेल नहीं आ सके,उन्होंने वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा को भाई मानकर तिलक कर त्योहार मनाया।महिला बंदियों को भाईदूज के उपहार के रूप में 500 रुपये का कैंटीन कूपन भी दिया गया,जिससे वे जेल कैंटीन में अपनी पसंद का भोजन कर सकें।
जेल में भाईदूज का अनोखा उत्सव
जेल प्रशासन के अनुसार, गुरुवार सुबह छह बजे से ही महिला बंदियों के परिवारजन जेल पहुंचने लगे।जिनके भाई जेल में बंद हैं, वे भी बहनों से मिलने पहुंचे और बहनों ने उन्हें तिलक कर मिठाई खिलाई।इस दौरान कई बहनों की आंखें नम हो गईं, जिससे माहौल भावुक बन गया।
जिनके भाई नहीं पहुंचे, उन्होंने जेलर को माना ‘भाई’
जिन महिला बंदियों के भाई किसी कारणवश जेल नहीं आ सके,उन्होंने वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा को भाई मानकर तिलक लगाया।इस पल ने सभी के दिलों को छू लिया।मुस्कान, जो अपने पति की हत्या के मामले में जेल में बंद है,उसके घर से कोई नहीं पहुंचा था।उसने भी जेलर को तिलक किया और कैंटीन कूपन प्राप्त किया।
उसकी आंखें भर आईं, लेकिन जेलर ने मुस्कान को सांत्वना दी और त्योहार की शुभकामनाएं दीं।
जेलर बोले – “त्योहार का उद्देश्य मानवता है”
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि“भाईदूज का त्योहार केवल घरों तक सीमित नहीं, यह प्रेम और मानवता का प्रतीक है।जिन बहनों के भाई नहीं आए, उनके चेहरे पर मुस्कान लाना हमारा फर्ज है।”उन्होंने बताया कि शाम छह बजे तक जेल परिसर में रौनक बनी रही।हर बहन अपने भाई या जेलर को तिलक कर पारंपरिक मिठाई खिलाती रही।








