लखनऊ में मायावती की बड़ी बैठक, 2027 चुनाव की तैयारी शुरू
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने गुरुवार को लखनऊ में पार्टी की अहम बैठक की।करीब 500 से अधिक पदाधिकारियों और नेताओं की मौजूदगी में 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन हुआ।यह बैठक करीब दो घंटे चली और पार्टी संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई।
मायावती ने रैली की सफलता पर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया

मायावती ने 9 अक्टूबर को आयोजित कांशीराम परिनिर्वाण दिवस रैली की ऐतिहासिक सफलता के लिए कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद कहा।उन्होंने बताया कि लखनऊ में रैली में लाखों लोग अपने खर्चे पर पहुंचे थे —“लोग निजी बसों, ट्रेनों, छोटे वाहनों और पैदल भी रैली में शामिल हुए।सरकारी बसों के इस्तेमाल का आरोप पूरी तरह झूठा है।”
सपा और कांग्रेस पर हमला — ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’
मायावती ने रैली को लेकर सपा और कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर तीखा पलटवार किया।उन्होंने कहा —“जो लोग बसपा की सफलता से परेशान हैं, वे ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ की तरह बयानबाजी कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि BSP की राजनीतिक ईमानदारी विरोधियों को हजम नहीं हो रही,क्योंकि “उनके चरित्र में राजनीतिक सच्चाई और साहस नहीं है।”
योगी आदित्यनाथ की तारीफ पर दी सफाई
मायावती ने हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ को लेकर उठे सवालों पर भी बयान दिया।उन्होंने कहा कि योगी की तारीफ बसपा की राजनीतिक ईमानदारी का हिस्सा है,ना कि किसी राजनीतिक गठबंधन का संकेत।“अगर कोई सरकार सही काम करती है तो उसकी तारीफ होनी चाहिए।आलोचना वहीं की जाएगी जहाँ जनता से जुड़ी समस्याएं हैं।”