मनीषा मर्डर मिस्ट्री: भिवानी हांसी रोड जाम से प्रदेशभर में गुस्सा, छात्रों-आमजन ने किया प्रदर्शन
हरियाणा के भिवानी में लेडी टीचर मनीषा मर्डर मिस्ट्री से उपजा गुस्सा पूरे प्रदेश में फैल गया है। 14 अगस्त को मनीषा का शव मिलने के बाद से पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। इस लापरवाही को लेकर परिजन शव लेने से इनकार कर 5 दिन से धरने पर बैठे हैं।
इसी बीच भिवानी के राजीव गांधी महिला कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भिवानी हांसी रोड जाम कर विरोध दर्ज कराया। वहीं पानीपत, झज्जर, जींद और फतेहाबाद समेत कई जिलों में भी आक्रोश दिखा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सिर्फ पुलिस अधिकारियों का सस्पेंशन काफी नहीं है, बल्कि कातिलों की गिरफ्तारी और फांसी की सजा जरूरी है।
लोगों का आरोप है कि इस केस में हरियाणा सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। जींद और चरखी दादरी में युवाओं ने ‘पुलिस मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। कई जगहों पर छात्र संगठनों ने धरना-प्रदर्शन कर भिवानी हांसी रोड जाम कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस समझाने के बाद रोड खोला गया।
इस बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बयान जारी कर कहा कि मनीषा केस की जांच निष्पक्षता और गंभीरता से की जा रही है। जल्द ही रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। दूसरी ओर, रोहतक PGI में डॉक्टरों की टीम ने मनीषा का दोबारा पोस्टमार्टम किया है और सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अब PGI और FSL की रिपोर्ट इस केस में अहम साबित हो सकती है।