Bigg Boss 19: दीपक चाहर के सपोर्ट के बावजूद मालती चाहर हुईं एविक्ट—जानें क्यों नहीं बना टॉप 5 में जगह
Bigg Boss 19 में अब फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और शो को अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं—गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और प्रणित मोरे। फिनाले से तीन दिन पहले हुए मिड-वीक एविक्शन में इंडियन क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर शो से बाहर हो गईं। उनका ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया।
दीपक चाहर और क्रिकेटर्स के सपोर्ट के बावजूद मालती बाहर—क्या थी वजह?
मालती चाहर को शो में रहने के लिए उनके भाई Deepak Chahar, कई क्रिकेटर्स और सोशल मीडिया फैंस ने खुलकर सपोर्ट किया। कई क्रिकेटर्स ने उनके लिए वोट अपील भी की। इसके बावजूद मालती Top 5 में अपनी जगह नहीं बना सकीं। आखिर गलती कहाँ हुई?
कैसा रहा मालती का गेम?
मालती चाहर ने वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शो में धमाकेदार शुरुआत की थी।
शुरुआत में वह बेहद आक्रामक और फ्रंट-फुट खिलाड़ी दिखीं।
कई कंटेस्टेंट्स से भिड़ीं और घर में हलचल मचा दी।
लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, उनका गेम धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा। वे झगड़ों से बचने लगीं और कंफ्रंटेशन से वॉक आउट करने लगीं।इस आदत के चलते घरवालों ने उन्हें “Walkout Queen” भी कहना शुरू कर दिया।
फैंस से नहीं बना कनेक्शन
मालती का यह बदला हुआ अंदाज दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाया।
फैंस चाहते थे कि वह गेम में एक्टिव और स्ट्रॉन्ग दिखें,
लेकिन वह अक्सर अपनी ही दुनिया में रहती दिखीं।
सलमान खान ने भी उन्हें कई बार समझाया कि उनका वॉक आउट करना उन्हें कमजोर दिखाता है।फैमिली वीक में दीपक चाहर ने भी यही सलाह दी—लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
घरवालों से रिश्ते भी नहीं बने
Bigg Boss 19 में मालती की दोस्ती सिर्फ प्रणित मोरे से दिखी, लेकिन वह भी उन्हें प्रायोरिटी नहीं देते थे।
अमाल मलिक जिन्हें वह शो से पहले से जानती थीं,
उन्होंने भी गेम में उनका ज़्यादा साथ नहीं दिया।
अकेलेपन को जीत में बदलने का मौका था, लेकिन मालती Solo Warrior बनकर भी छाप नहीं छोड़ पाईं।








