Lucknow Shoot: माही विज और ऋषिता कोठारी की 'सहर होने को है' ड्रामा की शूटिंग जारी
लखनऊ में इन दिनों ड्रामा ‘सहर होने को है’ (Sahar Hone Ko Hai) की शूटिंग जोरों पर चल रही है।इस ड्रामा में मुख्य भूमिकाओं में अभिनेत्री माही विज और ऋषिता कोठारी नजर आएंगी।ड्रामा की कहानी एक मुस्लिम परिवार और उनकी बेटियों के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है।
लखनऊ के महमूदाबाद पैलेस में हो रही है शूटिंग
‘सहर होने को है’ की शूटिंग लखनऊ के महमूदाबाद पैलेस और आसपास के इलाकों में की जा रही है।फिल्म यूनिट के मुताबिक, शूटिंग में लखनऊ की तहज़ीब, संस्कृति और पारिवारिक माहौल को बखूबी दिखाया जाएगा।माही विज ने कहा,“लखनऊ में शूटिंग करना मेरे लिए बहुत खास अनुभव है। यहां की संस्कृति, लोग और खानपान सब बेहद शानदार हैं।”
महिलाओं के संघर्ष पर आधारित है कहानी
ड्रामा की कहानी एक मां और उसकी बेटी के संघर्ष पर केंद्रित है।माही विज, जो इसमें मां का किरदार निभा रही हैं, ने बताया कि यह शो समाज में बेटियों को मिलने वाली चुनौतियों को दर्शाता है। उन्होंने कहा,“आज भी बेटियों को अपने हक के लिए संघर्ष करना पड़ता है।एक मां चाहती है कि उसकी बेटी को अच्छी शिक्षा, सम्मान और खुशहाल जीवन मिले — यही इस कहानी का सार है।”
 
								 
															 
															 
															
 
															











 
											




