
बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जिले में नामांकन संख्या कम होने वाले परिषदीय स्कूलों का विलय जारी है। इसी क्रम में सोमवार को परतावल ब्लॉक स्थित भलुई के परिषदीय विद्यालय को करनौली स्कूल में समायोजित कर दिया गया।
जैसे ही छात्रों को स्कूल के विलय की जानकारी मिली, वे भावुक हो गए और कई बच्चे रोने लगे। इस भावुक पल का एक वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, संवाद न्यूज एजेंसी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। सोमवार सुबह परतावल ब्लॉक के भलुई परिषदीय स्कूल के 38 नामांकित छात्र रोज की तरह स्कूल पहुंचे। लेकिन जब उन्हें बताया गया कि यह इस स्कूल में उनका अंतिम दिन है और अब उन्हें दो किलोमीटर दूर स्थित करनौली स्कूल में पढ़ाई के लिए जाना होगा, तो माहौल भावुक हो गया।
यह खबर सुनते ही बच्चे उदास हो गए और कई की आंखों से आंसू छलक पड़े। विशेष रूप से कक्षा चार की दिव्यांग छात्रा आकृति गिरी का रोते हुए वीडियो दिल को छू जाने वाला था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिले में ऐसे 295 परिषदीय स्कूल हैं, जिनमें नामांकन 50 से कम है। इन स्कूलों को विभाग द्वारा नोटिस जारी कर आसपास के अन्य परिषदीय स्कूलों में विलय किया जा रहा है।