लखनऊ: ऑफिस में युवक का खून से लथपथ शव मिला, सिर कूचकर हत्या से सनसनी
लखनऊ: बंथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का खून से लथपथ शव ऑफिस में मिला। आशंका जताई जा रही है कि उसकी सिर कूचकर हत्या की गई है।
सुबह सफाई कर्मी ने देखी लाश
सुबह करीब 8 बजे जब महिला सफाई कर्मी ऑफिस पहुंची तो उसने फर्श पर खून फैला देखा। भीतर जाने पर युवक खून से लथपथ मृत पड़ा मिला। घबराकर उसने तुरंत मालिक और पुलिस को सूचना दी।
घटनास्थल और पुलिस कार्रवाई
फर्श पर काफी खून बिखरा पड़ा था
शव ऑफिस के भीतर बरामद हुआ
सूचना पर पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने आसपास के लोगों और सहकर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
ऑफिस में अकेला रहता था युवक
बताया जा रहा है कि युवक अक्सर ऑफिस में ही रहता था। सोमवार रात देर तक वह यहीं मौजूद था जबकि अन्य लोग घर चले गए थे।
WhatsApp
Facebook
X
Threads