लखनऊ: युवक ने गोमती नदी में लगाई छलांग, पुलिस-गोताखोरों ने बचाई जान
लखनऊ में सनसनीखेज घटना सामने आई, जब एक युवक ने 1090 चौराहे के पास गोमती नदी में छलांग लगा दी। आधे घंटे तक युवक पानी में हाथ-पांव मारता रहा और किसी तरह तैरकर बचने की कोशिश करता रहा। घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग पुल और किनारों पर जुट गए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस और गोताखोरों ने किया रेस्क्यू
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस टीम नाव पर सवार होकर गोताखोरों के साथ नदी में उतरी और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। समय रहते की गई कार्रवाई से युवक की जान बचाई जा सकी।
पारिवारिक कलह से था परेशान
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवक पारिवारिक कलह से परेशान होकर आत्महत्या करने की नीयत से नदी में कूदा था। हालांकि पुलिस की तत्परता और गोताखोरों की मदद से बड़ा हादसा टल गया।
मौके पर मची अफरा-तफरी
युवक को नदी में कूदता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पुल पर खड़े लोग और बेतरतीब खड़ी गाड़ियां भीड़ बढ़ाने का कारण बनीं। हालांकि पुलिस ने हालात पर काबू पाया और सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया।