
लखनऊ में युवक की हत्या: माल थाना क्षेत्र के मड़वाना गांव में चाकू से गला रेतकर वारदात, तीन आरोपी हिरासत में
लखनऊ में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। माल थाना क्षेत्र के मड़वाना गांव में बुधवार सुबह एक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजू गौतम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई।
सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी माल, एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र दुबे और फोरेंसिक टीम पहुंची। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है और घटना के पीछे की गहराई से जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।