लखनऊ में ज्वेलरी शॉप से सोने के झुमके चोरी की सनसनीखेज वारदात CCTV फुटेज में कैद हुई है। गाजीपुर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले भूतनाथ मार्केट स्थित रिद्धि ज्वेलर्स में गुरुवार शाम 6 बजे एक महिला ग्राहक बनकर पहुंची।
दुकानदार का ध्यान भटकाकर महिला ने ट्रे में रखे 1 ग्राम सोने के झुमके जमीन पर गिरा दिए और चुपके से उठा लिए। इसके बाद बिना खरीदारी किए दुकान से निकल गई। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
दुकानदार को झुमके गायब होने का पता चलते ही उसने फुटेज चेक किया और महिला की करतूत सामने आई। सूचना पर गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज कब्जे में लेकर महिला की पहचान व तलाश शुरू कर दी।
आसपास के बाजारों में भी पुलिस टीम CCTV फुटेज के आधार पर निगरानी कर रही है।