Lucknow के नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा गांव में बुधवार को सरसों के खेत से महिला का नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। खेत में नरकंकाल दिखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही नगराम थाना पुलिस, एसीपी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की और नरकंकाल को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की।
पास में मिली साड़ी, लापता महिला से जुड़ रही आशंका
पुलिस जांच के दौरान नरकंकाल के पास एक साड़ी बरामद हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह साड़ी गांव से 12 दिसंबर को लापता हुई महिला की हो सकती है। इस आशंका के बाद महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।पुलिस अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को नियंत्रित किया।
पोस्टमॉर्टम और DNA जांच से होगी पुष्टि
पुलिस का कहना है कि नरकंकाल की हालत अत्यधिक क्षत-विक्षत है, जिससे प्रथम दृष्टया न तो मृतका की पहचान हो सकी है और न ही मौत के कारणों का स्पष्ट अनुमान लगाया जा सका है।नरकंकाल को पोस्टमॉर्टम और DNA जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि नरकंकाल लापता महिला का है या किसी अन्य का।
पहले से दर्ज थी गुमशुदगी
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गांव की एक महिला 12 दिसंबर से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी नगराम थाने में दर्ज है। पुलिस अब गुमशुदगी से जुड़े सभी दस्तावेजों, कॉल डिटेल और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।







