लखनऊ मर्डर केस: पत्नी ने प्रेमी संग रची हत्या की साजिश, गोली मारकर की हत्या
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बीकेटी इलाके में आउटर रिंग रोड पर 25 अक्टूबर की रात हुए पुलिस लाइन के एक संविदा कर्मी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है।पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश खुद मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। प्रेमी ने अवैध तमंचे से पति के सिर और पीठ में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पत्नी के हावभाव से खुला राज
घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पत्नी के चेहरे पर किसी तरह का दुख या तनाव नहीं था।उसके असामान्य व्यवहार ने पुलिस का ध्यान खींचा, और जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई,तो उसने हत्या की पूरी साजिश कबूल कर ली।
सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान
जांच में खुलासा हुआ कि महिला की प्रेमी से मुलाकात सोशल मीडिया पर एक रॉन्ग नंबर चैटिंग के जरिए हुई थी।धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उनका संबंध शुरू हो गया।एक पारिवारिक समारोह के दौरान दोनों साथ रहे, जहां से रिश्ते और गहरे हो गए।
दिल्ली में साथ रहे, फिर लौटे लखनऊ
पुलिस के अनुसार, दोनों करीब 20 दिन तक दिल्ली में साथ रहे, जहां उनके बीच कई बार संबंध बने।महिला ने परिवार को बताया था कि वह अपनी सहेली के साथ मजदूरी करने गई है,लेकिन असल में वह अपने प्रेमी के साथ रह रही थी।
हत्या से पहले शराब पार्टी
घटना की रात आरोपी प्रेमी और मृतक ने साथ में शराब पी थी।आरोपी ने पति को ज्यादा शराब पिलाई और खुद कम पी।जब वह नशे में हो गया, तो मौके का फायदा उठाते हुए गोली मारकर हत्या कर दी।प्रेमी ने पुलिस को बताया कि महिला ने उसे धमकाया था कि यदि वह पति को नहीं मारेगा,तो वह किसी और से उसकी हत्या करवा देगी।
 
								 
															 
															 
															
 
															











 
											




