लखनऊ के PGI थाना क्षेत्र के धनपाल खेड़ा गांव में देर रात चोरों ने एक घर में धावा बोल कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से ढाई लाख रुपये नकद, बेटी की शादी के लिए रखे सोने-चांदी के गहने, और भगवान की मूर्तियां चोरी कर ले गए। परिवार को सुबह सोकर उठने पर चोरी का पता चला।
कैसे हुई चोरी?
परिवार रात को खाना खाकर सो गया था। इस बीच चोर घर के पीछे से अंदर घुस आए और:
दो मोबाइल फोन
लगभग ₹2.5 लाख रुपये नकद (जिसमें एक हिस्सा दफ्तर का पैसा भी था)
शादी के लिए रखे सोने-चांदी के गहने
चांदी की लक्ष्मी-गणेश मूर्तियां
पीतल और लोहे का अन्य सामान
चोरी करके फरार हो गए।
CCTV में कैद हुआ चोर
सुबह जब परिजन जागे और फोन गायब देखा, तो पूरे घर की तलाशी में चोरी का पता चला।
एक चोर CCTV कैमरे में कैद हुआ है।
फुटेज के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
WhatsApp
Facebook
X
Threads








