लखनऊ में सोमवार को घना कोहरा छाया हुआ है। हालात ऐसे हैं कि 20 मीटर से ज्यादा दूरी तक कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा। सड़कों पर चल रही गाड़ियों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलाना पड़ रहा है। हवा में मौजूद ओस की बूंदें बारिश जैसी महसूस हो रही हैं, जिससे सड़कें गीली बनी हुई हैं।
सुबह करीब साढ़े सात बजे हल्की धूप निकलने के बाद कोहरा और ज्यादा घना हो गया। इसका असर शहर के कई इलाकों में देखने को मिला। गोमती नगर, सरोजनी नगर, जानकीपुरम और मलिहाबाद में विज़िबिलिटी घटकर करीब 20 मीटर रह गई। घने कोहरे और बर्फीली हवाओं के कारण गलन बढ़ गई है, जिससे लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।
कोल्ड डे की स्थिति बनी
दिनभर शहर में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रही। रविवार को अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.1 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक दर्ज किया गया।आर्द्रता का स्तर भी काफी ज्यादा रहा। अधिकतम आर्द्रता 98 फीसदी और न्यूनतम 61 फीसदी रिकॉर्ड की गई, जिससे ठंड का असर और तेज महसूस हुआ।
सुबह 8 बजे तक हेडलाइट जरूरी
तड़के से ही लखनऊ में कोहरा छाया रहा। सूरज निकलने के बाद कोहरा और घना हो गया। हालात ऐसे रहे कि सुबह 8 बजे तक वाहन चालकों को हेडलाइट जलानी पड़ी। खासकर सरोजनी नगर इलाके में कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम देखने को मिली।
2–3 दिन में मिल सकती है राहत
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, आगामी 2–3 दिनों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है और कोहरे के घनत्व में थोड़ी कमी आने की संभावना है। इससे ठंड से कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि इसके बाद फिर से तापमान में गिरावट और कोहरे में बढ़ोतरी के आसार जताए गए हैं।








